बड़ा हादसा: स्कूल वैन से टकराने के बाद कार में लगी आग, मौके पर मची चीख पुकार
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 11:14 PM (IST)

बठिंडा : शहर के रोज गार्डन के नजदीक बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार कार की सामने से आ रही स्कूल वैन के साथ जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के कुछ ही क्षणों बाद कार में आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्यवश, कार चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल गया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर के समय हुआ जब कार चालक गुरदीप सिंह, निवासी गांव ज्ञाना, अपनी गाड़ी से रोज गार्डन की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक स्कूल वैन के साथ कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।
जैसे ही कार में आग लगी, आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, कार चालक गुरदीप सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलने का प्रयास किया और खुद को बचाने में सफल रहा। उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन आग की लपटों से वह सुरक्षित बच निकला।
घटना की सूचना मिलते ही नजदीक तैनात नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के वालंटियर तुरंत मौके पर पहुंचे। बिना किसी देरी के, उन्होंने पास की एक दुकान से अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) लिया और कार में लगी आग पर काबू पाया। यदि आग को तुरंत नियंत्रित न किया जाता, तो आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों और राहगीरों को भी नुकसान हो सकता था। इसके बाद संस्था के सदस्यों ने घायल गुरदीप सिंह को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है और कहा कि समय रहते चिकित्सा मिलने के कारण वह खतरे से बाहर है।