पंजाब में आर्मी के काफिले के साथ बड़ा हादसा, भयानक बने हालात
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 09:17 AM (IST)

मोगा (कशिश): मोगा में सरकारी आईटीआई के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब लुधियाना से मोगा आ रही एक शिफ्ट कार का टायर फटने के कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी तरफ से आ रहे जवानों के काफिले से जा टकराई।
इस बीच, लुधियाना की ओर से आ रही कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे मोगा सिविल अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया है। वहीं समाज सेवा सोसायटी के नेता गुरसेवक सन्यासी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वाहन का टायर अचानक फट गया और वह सेना के वाहन से टकरा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here