बठिंडा के थाने में खुदकुशी करने वाले नौजवान के मामले में विभाग की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 01:17 PM (IST)

बठिंडा: बठिंडा के थाने में चोरी और लूटपाट करने के आरोप के अंतर्गत हिरासत में लिए गए 22 वर्ष के नौजवान की तरफ से खुदकुशी करने के मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाही की है। विभागीय जांच के आधार पर बठिंडा जिले में थाने के ए.एस.आई. गुरदेव सिंह और सीनियर कांस्टेबल निर्मल सिंह निर्मल सिंह को सस्पेंड कर दिया है और थाना प्रमुख एस.आई. सुखविंदर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाही आरंभ कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू, नए विधायक ले रहे शपथ

गौरतलब है कि हवालात में बीती रात तकरीबन 11 बजे एक बंदी नौजवान ने फंदा लेकर खुदकुशी कर ली थी। थाना प्रमुख सुखविंदर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले सिमरजीत सिंह (22) पुत्र दर्शन सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा को उसके साथी समेत पुलिस ने चोरी और लूटपाट के आरोप के अंतर्गत हिरासत में लिया था और अदालत में पेश कर उनका दो दिन का रिमांड लिया हुआ था। उन्होंने कहा कि भुच्चो मंडी में एक दुकान से नकदी चोरी करने के आरोप के अंतर्गत इनके खिलाफ धारा 354 और 380 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें : CM बनते ही पंजाब के इतिहास के लिए बड़ा फैसला लेंगे भगंवत मान, कुछ ही देर में होगा ऐलान

बीती रात हवालात में यह दोनों नौजवान बंद थे तो सिमरजीत सिंह ने हवालात में फंदा ले लिया। जब उसके साथी की नींद खुली तो उसने ड्यूटी पर उपस्थित सिपाही को बताया तो थाने में तैनात आरोपियों ने सिमरजीत सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसे मृतक ऐलान किया गया। पुलिस की तरफ से उक्त मृतक का पोस्टमार्टम अदालती प्रबंधों की निगरानी में करवाया गया। उक्त घटना संबंधी माननीय जज की तरफ से ज्यूडिशियल जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News