बठिंडा में बड़ी वारदात! दो भाइयों पर जानलेवा हमला, 1 की मौत, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:01 PM (IST)

बठिंडा : बठिडा में बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीती रात बठिंडा के धोबीयाना बस्ती में 2 भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें 1 की मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार पुरानी रंजिश के चलते युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पता चला है कि दिवाली की रात दोनों गुटों में झड़प हुई थी, जिसके बाद हमलावर रंजिश रखने लगे थे। वहीं आज करीब 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा हमलावरों पर कार्रवाई न किए जाने पर परिवार ने सड़क के बीच धरना लगा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor