Punjab: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीच सड़क किया Encounter
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 11:33 PM (IST)
अमृतसर: गुरूनगरी अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे अपराधी और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। यह मुठभेड़ मीर पीरी अकादमी के पास थाना छेहर्ता के नजदीक हुई है। पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा अपराधी एन्काउंटर के दौरान घायल हो गया है। पुलिस ने घायल आरोपी को काबू करके अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, छेहर्ता थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस पार्टी उसकी बेल्ट से हथियार बरामद करने के बाद पहचान के लिए वापस ला रही थी। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी जगरूप सिंह निवासी तलवंडी मोहर सिंह पट्टी ने घबराहट के बहाने पुलिस की गाड़ी रुकवाई और चालाकी से पुलिसकर्मी का हथियार छीन लिया तथा जैसे ही आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर करने की कोशिश की, तो पुलिस ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी, जिससे आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कमिश्नर भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि छेहरटा थाने में दर्ज एक मामले में पहले आरोपी जगरूप सिंह को पुलिस पार्टी ने हिरासत में लिया है, जो उस समय मौके पर था जब पुलिस पार्टी उसके गांव से हथियार बरामद करके वापस आ रही थी। जब वह मिरी - पीरी अकादमी, छेहर्ता के पास पहुंचा तो उसने घबराने का नाटक किया और पुलिस वाहन को रोक लिया, जहां उसने पुलिस अधिकारी का हथियार छीन लिया और इस हथियार से पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की। पुलिस पार्टी की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।