Punjab में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, AK-47 व हैंड ग्रेनेड बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 01:15 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन/हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिला गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक गुप्त ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस बरामदगी में कई AK-47 राइफलें- 2 हैंड ग्रेनेड-2  और 16 कारतूस शामिल हैं। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसे में बड़ी संख्या में AK-47 हैंड ग्रेनेड और गोला बारूद मिलना चिंता विषय है।  

PunjabKesari

पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर के सुनसान इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए, जिन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथियों तक पहुंचाया जाना था। बरामद हथियारों में दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हथियार पाकिस्तान की एजेंसियों और रिंदा द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने के उद्देश्य से भेजे गए थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़े आतंकी हमले को टालने में सफलता मिली है।

AGTF की टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए ISI और रिंदा की बड़ी साजिश को नाकाम किया। गुरदासपुर के पुराने शाला थाना क्षेत्र के जंगलों से बरामद इस हथियारों की खेप को लेकर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, आगे की जांच जारी है और जल्द ही उन लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी, जो रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में इस खेप के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

PunjabKesari

वहीं संबंधी पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट (x) पर जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''एक खुफिया जानकारी के आधार पर संचालित अभियान में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ​​पंजाब ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI द्वारा समर्थित हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।'' उन्होंने आगे कहा कि, मानवीय खुफिया जानकारी पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए, AGTF की टीमों ने गुरदासपुर के एक जंगल से दो AK-47 राइफलों, 16 जिंदा कारतूसों, 2 मैगज़ीन और 2 P-86 हैंड ग्रेनेड सहित आतंकवादी हार्डवेयर का एक बड़ा जखीरा बरामद कर लिया, इससे पहले कि वह हरविंदर उर्फ ​​रिंदा के साथियों तक पहुंच पाता।

डीजीपी ने बताया कि, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बरामद खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर उर्फ ​​रिंदा द्वारा पंजाब में कई जगहों पर हमले करने की एक पूर्व-नियोजित योजना के तहत भारत में भेजी गई थी, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति भंग करना था। गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस स्टेशन में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद हथियारों की खेप में शामिल रिंदा के गुर्गों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News