शंभू बॉर्डर पर चढ़ी आंसू गैस से बिगड़ी युवक की हालत, अस्पताल में किया जमकर हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 12:14 PM (IST)

लुधियाना : सिविल अस्पताल में देर रात युवक द्वारा जमकर हंगामा करने का मामसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार हंगामा करने वाला युवक शंभू बॉर्डर पर लगे धरने से वापिस आया है और आंसू गैस उसके दिमाग में चढ़ी हुई है। आंसू गैस के कारण उसका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है। इसके चलके उसने अस्पताल में तोड़फोड़ की और वहां भर्ती मरीजों पर भी उसने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के लिए अहम खबर, रात 12 बजे तक बिकेगी शराब, ऐसे निकलेंगे ठेके

जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर हुई आंसू गैस की गोलाबारी के दौरान गुरलाल बीमार हो गया था। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और गत दिन उसकी हालत बिगड़ गई। इस दौरान वह अस्पताल ममें तोड़फोड़ करने लगा जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उनसे मरीज से मिलने आए बुजुर्ग की दाढ़ी नोच दी। अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोका नहीं और वह तमाशा देखते रहे। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मरीजों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले को लेकर जांच की जाएगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News