पंजाब में Industry को लेकर मान सरकार का अहम फैसला

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 03:19 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से कारोबारियों को बेहतर माहौल देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।  इसके तहत सरकार द्वारा बड़े शहरों के पास लैंड बैंक स्थापित करने का फैसला लिया गया है। 

 इसके लिए शैक्षणिक व इंडस्ट्रियल प्लाट का डाटा भी तैयार किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले विदेशों का दौरा और फिर दक्षिण के राज्यों का दौरा किया।

इसके अलावा पंचायत क्षेत्रों में सड़कों को 9 से 18 फीट तक चौड़ा किया जा रहा है ताकि उद्योग स्थापित होने पर उक्त क्षेत्र के लोगों को परेशानी न हो।  यह भी ज्ञात हुआ है  कि पंजाब हाउसिंग एंड अर्बन विभाग के मंत्री अमन अरोड़ा इस विषय पर काफी गंभीर है और वह हर हफ्ते अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News