मामूली विवाद ने धारा खूनी रूप, ईंटों से हमला कर किया लहुलूहान

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 02:03 PM (IST)

तपा मंडी : ढिलवां रोड पर स्थित सूरिया सिटी कॉलोनी में छत पर खड़े पानी की निकासी को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान हुए विवाद एक पड़ोसी ने कथित तौर पर दूसरे पड़ोसी के सिर पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

तपा अस्पताल में उपचाराधीन महरोज ढींगरा पुत्र राज कुमार निवासी सूरिया सिटी ने बताया कि वह अपने घर की छत पर खड़ा था तभी नया घर बना रहे पड़ोसी ने उसके छत पर खड़े पानी की निकासी उनकी छत पर कर दी। जब इसे रोकने की कोशिश तो पड़ोसी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और छत पर आकर मारपीट करते हुए, शर्ट फाड़ दी। यही नहीं पड़ोसी ने महरोज के सिर पर ईंट मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। लड़ाई की आवाज सुनकर महरोज का पिता छत पर आए तो पड़ोसी ने उनकी भी आंख पर भी मुक्का मारकर उन्हें घायल कर दिया। परिजनों ने पिता-पुत्र को तपा अस्पताल में भर्ती कराया।

इस संबंध में जब हमने चौकी प्रभारी करमजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने घायलों के बयानों पर गुरमीत सिंह पुत्र लछमण सिंह और जसवंत सिंह निवासी मोड़ नाभा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News