बेटी के चुनाव प्रचार में उतरने पर भावुक हुए मनीष तिवारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 03:42 PM (IST)

चंडीगढ़ः श्री आनंदपुर सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार मनीष तिवारी की बेटी इनेका तिवारी अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार में उतर गई हैं। इससे भावुक हुए मनीष तिवारी ने ट्विटर अकाउंट पर बेटी की तस्वीर शेयर कर लिखा ''किसी भी पिता के लिए एक गर्व का क्षण। मेरी बेटी इनेका तिवारी ने आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र के बालाचोर विधानसभा क्षेत्र में मेरे लिए प्रचार किया। लोगों और पार्टी की तरफ से लगातार मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद। मैं लोगों से न्याय के लिए वोट देने की अपील करता हूं।''
 

गौरतलब है कि इससे पहले मनीष तिवारी ने औपचारिक रूप से चंडीगढ़ से टिकट की मांग की थी। मनीष तिवारी से दो दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने भी चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। बताते चलें कि राहुल गांधी दो बार मनीष तिवारी को टिकट देने पर विचार करने से इनकार कर चुके थे लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह आखिरकार मनीष को टिकट दिलाने में सफल रहे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News