अनुच्छेद 370 पर मनीष तिवारी का फिर सामने आया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 05:48 PM (IST)

नवांशहर(कालिया): सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जम्मू कशमीर में धारा 370 व 35 ए को हटाने का कांग्रेस पार्टी पहले ही विरोध कर चुकी है  और पार्टी का स्टैंड अब वही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से यू.एन.ओ. में जम्मू कशमीर के बारे गलत बयानबाजी की जा रही है। 

उन्होंने नए ट्रैफिक पॉलिसी के अधीन चालान के रेटों में की गई बढ़ोतरी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस नोटिफिकेशन पर विचार कर रही है उसके बाद इसको लागू किया जाएगा। उन्होंने सिविल अस्पताल नवांशहर में डाक्टरों की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। वह आज हल्का श्री आनंदपुर साहेब से सांसद मनीष तिवारी ने आज जिला  प्रबंधकी कंपलैक्स में भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास कार्यो की स्कीमो के तहत अलग अलग विभागो की ओर से किए जा रहे कामो की प्रगृति का जायजा लेने आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News