सिद्धू जहां भी जाते हैं टिक नहीं पाते,आत्म-चिंतन की जरूरत : सिरसा

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 08:17 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो/ चावला): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह द्वारा दिए गए इस्तीफे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि सिद्धू जहां भी जाते हैं टिक नहीं पाते और विवादों में घिरे रहते हैं। सभी पार्टियां व सभी व्यक्ति गलत नहीं होते इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू को विचार करना चाहिए कि कहीं वह ही गलत न हों।  इसलिए उन्हें आत्मचिंतन करने की जरूरत है।

 उन्होंने कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा देना और कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा इस्तीफा मंजूर करना यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है, पर सिद्धू के इस्तीफे से पंजाब के किसानों की दुविधा खत्म हुई है। सबसे ज्यादा फायदा भी किसानों को हुआ है क्योंकि कोई जिम्मेदार व्यक्ति आकर बिजली मंत्रालय संभालेगा। 

सिरसा ने कहा कि सिद्धू के इस्तीफे से लगता है कि उनके अंदर सत्ता की लालसा है, समाज की सेवा करने की भावना नहीं। उन्होंने कहा कि अगर सेवा की भावना हो तो जहां भी मौका मिलता है संजीदगी से सेवा करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News