मनकीरत औलख की बढ़ी मुश्किलें, आज अदालत में होगी इस मामले की सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 11:04 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का विवादों से पुराना नाता रहा है। आए दिन उनका नाम विवादों में आता रहता है। अब मनकीरत औलख अपने एक गाने को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।

दरअसल, 27 अप्रैल 2021 को मनकीरत औलख का गाना '8 रफलां' रिलीज हुआ था। इस गाने में मनकीरत ने वकीलों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उस वक्त भी इस मामले पर चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में इस पर विराम लग गया। अब वकील सुनील मल्लन ने इस गाने को लेकर मनकीरत औलख के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है। आज यानि 9 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होने वाली है। 


इस गीत को लेकर मनकीरत औलख को 15 मई, 2021 को नोटिस भेजा गया था पर उस समय कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने अदालत से मांग की कि गीत को सोशल मीडिया से हटाया जाए, साथ ही मुआवजा लेकर एडवोकेट वैल्फेयर फंड में जमा करवाया जाएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News