पंजाब की इन महिलाओं के लिए मान सरकार का ऐलान, सीधी खातों में आएगी राशि
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:18 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार ने विधवाओं और निराश्रित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1170 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2025 तक 593.14 करोड़ रुपये जारी करके 6.66 लाख महिलाओं को सीधे लाभान्वित किया जा चुका है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मान सरकार का लक्ष्य सिर्फ वित्तीय सहायता देना नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर बनाना है।
डॉ. बलजीत कौर ने यह भी कहा कि सरकार का यह प्रयास सिर्फ पैसे बांटने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन महिलाओं को एक नई उम्मीद देना है जो जीवन की कठिनाइयों में हिम्मत के साथ आगे बढ़ रही हैं। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी अपने परिवार का सहारा बनती है और अपने बच्चों का भविष्य संवार सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाकर, वे परिवार और समाज में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाती हैं। डॉ. बलजीत कौर ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार के निरंतर प्रयासों से अब सहायता राशि बिना किसी रुकावट के सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंच रही है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास दोनों बढ़ा है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब एक सामाजिक रूप से सुरक्षित, सशक्त और समावेशी राज्य की ओर बढ़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here