पुलिस की फिटनेस को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में मान सरकार

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 01:47 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा (राणा) : एक के बाद एक अनोखे फैसले कर लोगों को हैरान करने वाली 'मान' सरकार अब एक और नया फैसला लेने की तैयारी में है। अब पंजाब पुलिस की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को साइकिल पर घर से दफ्तर आने की तैयारी की जा रही है, जो आदेश कभी भी पारित हो सकता है, इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पंजाब पुलिस मुलाजिमों नए साइकिल देंगी। इसके पीछे तर्क यह है कि इस फैसले से जहां पर्यावरण को साफ रखने में मदद मिलेगी, वहीं पंजाब पुलिस की सेहत भी अच्छी रहेगी और जो कर्मचारी फिट नहीं या मोटे हैं, उन्हें भी फिट रहने में मदद मिलेगी।

शहरी क्षेत्र में जनजीवन एवं ट्रैफिक के योग्य हल के लिए जहां पैदल पेट्रोलिंग एवं बीट व्यवस्था में तैनात कर्मचारियों को भी साइकिल देने से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में शरारती अनसों को नकेल डालने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने सरकारी कार्यालयों में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल, ई-रिक्शा या पैदल कार्यालय आने का आदेश जारी किया था जिसकी सभी की ओर से पालना की जाएगी। 

गूगल मैप की मदद से पंजाब पुलिस रहेगी 'अलर्ट'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस के एक समारोह के दौरान ऐलान किया कि लोगों की समस्याओं के समाधान और शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस को जल्द ही गूगल मैप की मदद से जोड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस की गाड़ियों में गूगल मैप्स लगाए जाएंगे, जो पुलिस कर्मियों को किसी भी कॉल की सही लोकेशन बताकर समस्या का जल्द समाधान करने में सही साबित होंगे। गौरतलब है कि विदेशों में भी पुलिस इसी तरह काम करती है, जब कोई व्यक्ति पुलिस को फोन करता है, तभी नजदीकी पुलिस वैन को मैसेज भेजा जाता है और पुलिस मौके पर जल्दी पहुंच जाती है। अब पंजाब पुलिस भी इस तकनीक को अपनाने जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News