Video: कर्फ्यू दौरान बठिंडा वासियों के लिए मनप्रीत बादल का संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:32 PM (IST)

बठिंडा: कोरोनावायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है और भारत सहित पंजाब में भी लगातार इस वायरस का कहर बढ़ रहा है। 

PunjabKesari

इसके चलते पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बठिंडावासियों के लिए एक अहम संदेश देते  कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में गरीब वर्ग के लिए बठिंडा के डी.सी. को 1 करोड़ की रकम जारी की गई है। लोगों को दूध और दवा लेने में भी बेहद मुश्किलें पेश आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 12 घंटों में इसको सुनिश्चित किया जाएगा कि यह दोनों चीजों को हर घर साफ़ -सुथरे ढंग से पहुंचाया जा सके।  

PunjabKesari

बता दें है कि अब तक पंजाब में कोरोना वायरस के 29 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से ज़्यादातर मरीज़ वही हैं, जो मृतक बलदेव सिंह के साथ संपर्क में रहे हैं। इसके अलावा दुनिया भर में कोरोनावायरस के साथ लगभग 16000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा भारत में अब तक 10 मौतों हो चुकी हैं। पंजाब में कोरोना का प्रभाव बढ़ने से रोकनो के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार की तरफ से अनिश्चित समय के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया है। इस कर्फ़्यू दौरान किसी को किसी भी किस्म की छूट नहीं दी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News