शहर में बिजली रहेगी गुल, 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा Powercut
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:36 AM (IST)

मानसा (मनजीत कौर) : मानसा में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. तिकोनी ग्रिड मानसा से चल रहे 11 के.वी. बाबा भाई गुरदास फीडर की बिजली आपूर्ति 4 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे ग्रिड कॉलोनी, बाबा भाई गुरदास डेरा, मूसा चुंगी, बाग वाला गुरुद्वारा, प्रकाश कॉटन, कब्रों वाला रास्ता, जग्गर की चक्की, गंगा ऑयल मिल, लाल सिंह एम.सी. वाली गली, बूगी विलायती वाली गली आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई जरूरी मुरम्मत कारण बंद रहेगी। यह जानकारी इंजि. गुरबख्श सिंह (एस.डी.ओ. शहरी मानसा) और इंजि. प्रदीप सिंगला (जे.ई.) ने दी।
इसके अलावा इंजी. अमृतपाल (सहायक कार्यकारी इंजीनियर) और इंजि. मनजीत सिंह (वितरण उपमंडल अर्ध शहरी मानसा) ने बताया कि वी.आई.पी. फीडर से चलने वाले क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 4 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इससे बस स्टैंड, कचहरी रोड, लाभ सिंह गली, गली नं. 1,2,3,4, 33 फुट रोड, सेंट जेवियर स्कूल, टीचर कॉलोनी, खीवा स्ट्रीट, कुछ क्षेत्र केसरी वकील वाली गली, माता सुंदरी कॉलेज, दशमेश स्कूल, सिटी 2 थाना आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।