पटियाला में प्रोटेस्ट कर रहे अध्यापकों पर लाठीचार्ज, पुलिस कर्मियों सहित कई घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 04:47 PM (IST)

पटियाला। पटियाला में आदर्श स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पटियाला स्थित मोती महल की ओर कूच कर रहे अध्यापकों को पुलिस ने फ्वारा चौक के पास रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने अध्यापकों पर लाठीचार्ज भी किया, जिसमें पुलिस कर्मियों सहित कई अध्यापक घायल भी हुए हैं।PunjabKesari 
ये हैं मांगे...
अध्यापक नेताओं ने बताया कि ई.जी.एस., ए.आई.ई, एस.टी.आर., आई.ई.वी, आई.ई.आर.टी., शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों की सेवाओं को पक्का करने की जगह दशकों से कच्चे रख कर उनका शोषण किया जा रहा है। 8886 एस.एस.ए., रमसा, आदर्श-माडल स्कूल अध्यापकों की वेतन कटौती को वापस लेने की बजाए मिल रहे वेतनों पर भी रोक लगाई जा रही है। विभागीय 5178 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र की शर्तों के अनुसार भी रैगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी करने से इंकार किया जा रहा है। अध्यापक संघर्ष कमेटी द्वारा किए फैसले अनुसार शिक्षा सचिव का राज्य में हर जगह काली झंडियां दिखा कर विरोध किया जाएगा।PunjabKesari
आगे की रणनीति...
13 फरवरी को यू.टी. और पंजाब कर्मचारी तथा पैंशनर्ज संघर्ष कमेटी के आह्वान पर मोहाली में होने जा रहे प्रदर्शन में अध्यापक संघर्ष कमेटी द्वारा हिस्सा लेने का फैसला भी किया गया है। इस मौके पर दविन्द्र सिंह पूनिया, मनोज घई, प्रवीन कुमार, अनूप शर्मा, सुरिन्द्र कंबोज, हरदीप टोडरपुर, गुरप्रीत सिंह, सुखजिन्द्र हरीका, जगसीर सहोता, जोगा सिंह, करमिन्द्र सिंह, परमवीर सिंह, दविन्द्र बङ्क्षठडा, शमशेर सिंह, बलजीत सिंह, मुहम्मद आरिफ के अतिरिक्त विक्रम देव सिंह, कुलदीप दौड़का, दीदार सिंह पटियाला, भुपिन्द्र सिंह, अवतार खेड़ीमानिया, गुरिन्द्र गुरी आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News