...तो अब शादी से मिलने वाले शगुन का भी देना होगा हिसाब
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 01:50 PM (IST)

जालंधर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 500 और 1000 के नोट बंद करने के ऐलान के बाद पूरे देश में अफरा-तफरी वाला माहौल है और आम लोगों के सामने आर्थिक एमरजैंसी वाले हालात खड़े हो गए हैं।
देश भर में 2 दिनों बाद शुभ मूहर्त के चलते करीब 40 हजार विवाह होने हैं। रिश्तेदार और दोस्तों ने शगुन के रूप में 500 -1000 रुपए के नोट ही देने होते हैं लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि शगुन का सारा पैसा आप आराम से बैंक में जमा करवा सकते है। इसके लिए आपको विवाह का खर्चा शो करना पड़ेगा।
शादी के कारण लोगों ने हलवाई, टैंट वालों को देने के लिए कैश घर में रखा हुआ है। सवाल यह है कि ऐसे में लोग क्या करेंगे क्योंकि बैंक से भी एक दिन में सिर्फ 4000 रुपए ही बदलवाए जा सकते हैं। इसके अलावा शादी के लिए की जाने वाली खरीदारी में भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आ रही कि वह इस समान की खरीदारी कैसे करें।