Punjab :महानगर में दरिंदगी की हदें पार, नवविवाहिता का कुएं में से बरामद हुआ शव
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 12:36 AM (IST)
जालंधर : शहर में एक नवविवाहिता की हत्या किए जाने की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के रामा मंडी के ढिलवां में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद उसका शव एक कुएं में से बरामद किया गया है। मृतका की पहचान गुड़िया के रूप में हुई है। मृतका मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और दो माह पहले ही शादी हुई थी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल पुलिस मामले में हत्या के एंगल से जांच कर रही है। घटना के बाद पति फरार बताया जा रहा है। आसपास के लोगों के मुताबिक लड़की की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है। लोगों का कहना है कि उक्त वारदात को उसके पति ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कोई बयान नहीं दिया है। वहीं इस मामले में थाना रामामंडी के एसएचओ परमिंदर सिंह ने कहा- मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।