शहीद सुखविन्दर का सरकारी सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 06:30 PM (IST)

होशियारपुर(अमरीक): राजौरी में सोमवार को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी दौरान मुंहतोड़ जवाब देते हुए होशियारपुर का जवान सुखविन्दर सिंह शहीद हो गया था।

PunjabKesari

सुखविन्दर का शव आज होशियारपुर के तलवाड़ा अधीन पड़ते गांव फतेहपुर में पहुंचा, जहां उसका सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। जैसे ही शव जद्दी गांव पहुंचा तो माहौल काफी गमगीन हो गया। लोगों का कहना है कि सुखविन्दर के जाने का उनको जहां दुख है, वहीं उनको उसकी शहादत पर भी मान है। 

jammu and kashmir pakistan firing

गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा गत दिन जम्मू-कश्मीर के बौदीपुरा और राजौरी जिलों में फायरिंग की गई। पाकिस्तान की इस फायरिंग के बाद भारतीय फौज ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान गोलीबारी में सुखविंदर सिंह शहीद हो गया।

PunjabKesari

सुखविंदर भारतीय फौज की 18जे.के. राइफल में अप्रैल 2017 को भर्ती हुआ था। वह मौके पर राजौरी में बार्डर पर तैनात था। जैसे ही सुखविंदर के शहीद होने की सूचना उसके परिवार को मिली तो पूरे घर में मातम छा गया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News