#Maslatohai: जालंधर में पैदल चलने वाले जरा ध्यान दें...Expert ने Video में बताया पूरा हाल..
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 01:22 PM (IST)
जालंधर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ तो बनाए गए हैं, लेकिन अवैध कब्जा होने से लोगों को सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। है। इसका कारण क्या है? आखिर क्यों इस पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा? ऐसे ही सवालों के जवाब आपके लिए 'पंजाब केसरी' अपने शो #Maslatohai में लेकर आया है। आप भी देखें वीडियो और दें अपने कमेंट:-