माता नैना देवी की पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को पिलाई गई भांग, फिर जो हुआ...
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 02:09 PM (IST)

भीखी (ताइल): श्री नैना देवी की पैदल यात्रा पर मानसा से रवाना हुए श्रद्धालुओं की तबीयत उस समय बिगड़ गई जब रास्ते में उन्हें भांग पिलाई गई। करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं की हालत खराब हो गई, जिन्हें भीखी, चीमा मंडी और सुनाम के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
मंडल के प्रधान शिवजी राम ने बताया कि बीते दिन मानसा से नैना देवी की पैदल यात्रा के लिए जत्था रवाना हुआ था। रास्ते में जत्थे में शामिल यात्रियों को शरारती तत्वों द्वारा भांग पिला दी गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब सभी की हालत स्थिर है।