माता सविंद्र हरदेव के अंतिम दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे दिल्ली

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 09:53 AM (IST)

दसूहा/दिल्ली (झावर): निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की धर्मपत्नी व मिशन के 5वें सद्गुरु माता सविंद्र हरदेव जी महाराज का पार्थिव शरीर, जो बुराड़ी रोड दिल्ली ग्राऊंड नं. 8 में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है, इस स्थान पर देश- विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
PunjabKesari
यहां 7 अगस्त देर रात तक श्रद्धालु अंतिम दर्शन कर सकेंगे। नम आंखों व भरे गले से हाथ जोड़कर निरंकारी श्रद्धालु लाइन में लगकर अंतिम दर्शन कर रहे हैं। मिशन के 6वें सद्गुरु सुदीक्षा सविंद्र हरदेव जी महाराज कुर्सी पर बैठे संगत को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। मिशन द्वारा जारी सूचना अनुसार 8 अगस्त सुबह 9 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी जो निरंकारी सरोवर बुराड़ी रोड, निरंकारी कालोनी से होती हुई दोपहर लगभग 12 बजे दिल्ली के निगम बोधघाट पर जाकर सम्पन्न होगी।
PunjabKesariसद्गुरु माता सविंद्र हरदेव जी का जन्म 12 जनवरी 1957 को पिता मनमोहन सिंह व माता अमृत कौर के घर हुआ था। 14 नवम्बर 1975 को उनकी शादी दिल्ली मे 28वें वार्षिक निरंकारी समागम दौरान दिल्ली में सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के साथ हुई। उनकी 3 बेटियां स्मिता, रेणुका व सुदीक्षा जी हैं। सुदीक्षा जी को उन्होंने 17 जुलाई को एक समागम दौरान अपनी सारी शक्तियां प्रदान कर मिशन के 6वें सद्गुरु के तौर पर प्रकट किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News