Punjab : दर्दनाक हादसे से उजड़ा परिवार, माता-पिता के इकलौते बेटे की मौ'' त
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 09:06 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर से दसूहा रोड पर स्थित अड्डा सीपरियां के पास एक मोटरसाइकिल और एक्टिवा की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं एक्टिवा पर सवार तीन छात्राएं घायल हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ताजविंदर सिंह (21) पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी गांव सिंहपुर, अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाजीपुर की ओर से अपने गांव लौट रहा था।
जब ताजविंदर अड्डा सीपरियां पार कर रहा था, तभी उसकी टक्कर गांव सिंहोवाल की ओर से आ रही एक्टिवा पर सवार तीन स्कूल छात्राओं से हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार ताजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गांव सीपरियां के पूर्व सरपंच सुरेश कुमार ने अपनी गाड़ी में डालकर दसूहा के सरकारी अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
एक्टिवा सवार रीतिका, सानिया और दामिनी, जो गांव सिंहोवाल की निवासी और 12वीं कक्षा की छात्राएं हैं, उनमें से दामिनी को गंभीर चोटें लगने के कारण मुकेरियां के सरकारी अस्पताल से अमृतसर रेफर कर दिया गया है। वहीं रीतिका और सानिया को मामूली चोटें आने के बाद प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। हाजीपुर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर वाहनों और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।