Mata Vaishno Devi यात्रा के लिए Helicopter सेवा बुक करवाने वाले श्रद्धालु सावधान, हैरान करेगी घटना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 11:29 AM (IST)

माछीवाड़ा साहिब: जम्मू-कश्मीर स्थित पवित्र स्थल माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक करने वाले श्रद्धालुओं के साथ एक नए तरह का घोटाला किया जा रहा है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा ही घोटाला माछीवाड़ा इलाके के एक श्रद्धालु के साथ हुआ है, जिसने 30 जून को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के माध्यम से दर्शन के लिए कटड़ा से हेलीकॉप्टर सेवा बुक की थी। अचानक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बदलने के लिए जब यह श्रद्धालु गूगल पर हेलीकॉप्टर कंपनी की वेबसाइट पर गया तो सामने बैठे ठग ने उससे ठगी मारी ली।

हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बैठे ठग ने कहा कि अगर श्रद्धालु अपने जाने की तारीख या समय बदलना चाहता है तो उसे कंपनी के खाते में 3500 रुपए जमा कराने होंगे। श्रद्धालु ने ठग द्वारा बताए गए खाते में 3500 रुपए डाल दिए। इसके कुछ घंटे बाद हेलीकॉप्टर कंपनी के इस ठग ने श्रद्धालु को फोन किया और कहा कि खाते में 4560 रुपए और जमा करा दो, फिर टिकट जारी कर दिया जाएगा, जिसमें से 4500 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे। श्रद्धालु ने उसके खाते में और पैसे डाल दिए। अगले दिन ठग ने फोन कर कहा कि 4560 नहीं बल्कि 4507 रुपए जमा कराने होंगे, इसलिए अब यह रकम जमा करा दो, बाकी पैसे वापस कर दिए जाएंगे। श्रद्धालु ने ठग के बहकावे में आते हुए उसके अकाऊंट में और पैसे डाल दिए।

उक्त जालसाज ने अपनी कंपनी का आई कार्ड भी भेजा। यहां तक ​​कि यह बदमाश माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का नाम भी लिखकर भेजता था, ताकि श्रद्धालु को कोई संदेह न हो। जब श्रद्धालु को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है, तो उसने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई कि इस पवित्र स्थान के नाम की आड़ पर  धोखाधड़ी की जा रही है। श्रद्धालु ने बताया कि जब उसे पता चला कि जिस खाते में उसने पैसे जमा कराए हैं  वो अकाऊंट यू.पी. के बृजलाल नामक व्यक्ति का था। इस संबंध में श्रद्धालु ने साइबर क्राइम में अपनी शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि लोगों को ऐसी ठगी से सावधान रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News