Punjab में गंजेपन का इलाज करवाने वाले लोग मुसीबत में, जैसे ही सिर पर लगाई दवाई...

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 03:18 PM (IST)

संगरूर(सिंगला): प्राचीन मंदिर माता श्री महाकाली देवी पटियाला गेट संगरूर में गंजेपन के इलाज के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गंजापन दूर करने के लिए सिर पर दवा लगाई गई।

इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग गंजापन दूर करने के लिए इस दवा को लगाने के लिए एकत्रित हुए। हालांकि शिविर में पहुंचे लोगों ने जब दवा लगाने के बाद अपने सिर को पानी से धोया तो उन्हें आखों में तेज जलन महसूस हुई। जिसके बाद करीब 20 लोग इलाज के लिए सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचे।

इस अवसर पर अस्पताल में दाखिल लोगों ने बताया कि वह अपने गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए कैंप में गए थे तथा कैंप में दवा लेने के बाद जब उन्होंने अपना सिंर धोया तो उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी, जिसके चलते वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचे। इस बारे में बात करते हुए  सिविल अस्पताल संगरूर के एक डॉक्टर ने बताया कि आंखों में जलन के कारण कई लोग अस्पताल में दाखिल हुए है, जिन्हें बुनियादी उपचार दिया गया है और सुबह उनकी आंखों की जांच की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News