मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 08:58 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने आज कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजनयुक्त विस्तरों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है। सोनी ने वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पंजाब के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। इस दौरान विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवाड़ी, विशेष सचिव करुनेश शर्मा, डायरेक्टर डाक्टर अवनीश कुमार उपस्थित रहे। 

सोनी ने कॉलेजों की कामकाज पर संतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित आधिकारियों को कहा कि वह मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा कर कोरोना वायरस को मात देने वाले व्यक्तियों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि अन्य मरीजों की जान भी बचाई जा सके। उन्होंने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज, गुरु रविदास मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और चिकित्सा शिक्षा निदेशक से कहा कि वे राज्य के अपने अधीन आने वाले कालेजों और अस्पतालों का दौरा करें और इनको और मजबूत करने के लिए काम करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News