Jalandhar में बंद रहेंगी ये दुकानें, जल्दी से खरीद ले जरूरी सामान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 01:39 PM (IST)

जालंधर: गर्मी की छुट्टियों के दौरान शहर के सभी बाजार बंद रखे गए हैं। इसी सिलसिले में विभिन्न दुकानें भी बंद होनी शुरू हो गई हैं। वहीं, आने वाले दिनों में कई अहम बाजार बंद रहने वाले हैं। इसके चलते अगले कुछ दिनों तक बाजारों में काफी भीड़ रहेगी।

एसोसिएशनों का कहना है कि लोगों को अपनी जरूरत का सामान पहले ही खरीद लेना चाहिए ताकि आने वाले दिनों में कोई दिक्कत न हो। इसी सिलसिले में दवाई की दुकानों में भी छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है, इसके चलते होलसेल दवा की दुकानें 4 दिनों तक बंद रहेंगी। 

होलसेल केमिस्ट ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूसीओ) के चेयरमैन रिशु वर्मा और अध्यक्ष निशांत चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 23 जून तक होलसेल दवाई की दुकानें बंद रखी जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News