Loksabha Election: जालंधर की वडाला घटना को लेकर पुलिस का Action
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 05:02 PM (IST)

जालंधर : जालंधर संसदीय क्षेत्र के आदमपुर में गांव वडाला में मतदान केंद्र के पास हुई खूनी झड़प में आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर सह डीईओ डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि वडाला में मतदान केंद्र के पास कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ पर सुरक्षा बलों ने तुरंत उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयानों और प्रारंभिक जांच के बाद भूपिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह, हरजिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह, रणजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह सभी निवासी गांव वडाला और जसवंत राम पुत्र हजारा राम निवासी गांव मंसूरपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर आईपीसी की धारा 323, 341, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसी ने आगे कहा कि इस घटना से मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है और सुचारू रूप से चल रही है।