पंजाब में खूनी वारदात, गोलियों से भूना मेडिकल स्टोर का मालिक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:31 PM (IST)

बटाला/श्री हरगोबिंदपुर साहिब (साहिल): नजदीकी गांव चीमा खुड्डी में अज्ञात कार सवार व्यक्तियों ने मेडिकल स्टोर के मालिक पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के भाई निर्मल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव चीमा खुड्डी ने बताया कि उसका भाई जुगराज सिंह, जो घर पर ही अपना मेडिकल स्टोर चलाता है, आज शाम करीब साढ़े 4 बजे अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा था कि तभी एक कार में सवार होकर दो व्यक्ति आए, जिन्होंने आते ही उसका उक्त भाई पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।
इसके बाद वह उसे गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस बारे में थाना श्री हरगोबिंदपुर की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here