नशा तस्करी के मुद्दे पर अलग-अलग राज्यों के DGPs की मीटिंग, नहीं पहुंचे पंजाब के DGP
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 03:02 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में नशा तस्करी के मुद्दे को लेकर उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के डी.जी.पीज की उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में हरियाणा के डी.जी.पी. पी.के अग्रवाल, चंडीगढ़ के डी. जी.पी. परवीर रंजन सहित नारकोटिक्स के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
हालांकि पंजाब के डी. जी. पी. गौरव यादव बैठक में शामिल नहीं हो सके। इसकी वजह उनकी खराब तबीयत बताई गई थी। ए.डी. जी.पी. पंजाब लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने भी मीटिंग में शिरकत की और जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।