सिद्धार्थ की यादों ने शहनाज को फिर किया भावुक, कहा-‘मेरी मैच्योरिटी सिद्धार्थ की देन है’

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:00 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाबी अभिनेत्री शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी सादगी, बेबाक अंदाज़ और दिल छू लेने वाली भावनाओं के कारण लोगों के दिलों पर राज करने वाली शहनाज ने हाल ही में अपने बेहद करीबी रहे सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए एक भावुक बयान दिया है। शहनाज ने कहा कि “मेरी ज़िंदगी में जो भी मैच्योरिटी आई है, वो सिद्धार्थ की ही दी हुई है। उन्होंने मुझे इंसान को समझना और रिश्तों की अहमियत सिखाई।”

शहनाज का यह बयान उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग एक बार फिर ‘सिडनाज़’ की यादों में खो गए हैं और शहनाज की भावनाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा— “कुछ रिश्ते कभी खत्म नहीं होते… वो दिल में रह जाते हैं। सिद्धार्थ ने मुझे जो समझ, संयम और ताकत दी है, वह आज भी मेरे साथ है।” फैंस का कहना है कि शहनाज के ये शब्द सिद्धार्थ शुक्ला की ओर ही इशारा करते हैं, जिनके साथ उनका अद्वितीय और गहरा बंधन रहा था। इस बीच शहनाज गिल की नई पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ लगातार चर्चा में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News