स्पा सेंटर में आए व्यक्ति की मौ/त, फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 04:50 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): शहर के थाना कैंट अधीन आते एक स्पा सेंटर में आए व्य​क्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वहीं थाना कैंट एस.एच.ओ. दलजीत सिंह का कहना था कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उसकी मौत के असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगें। 

जानकारी के अनुसार थाना कैंट अधीन आते एक स्पा सेंटर में मंगलवार को एक व्य​क्ति आया था। जब सेंटर में उसकी मौत हो गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों से पूछताछ भी की। लेकिन किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं हो पाया कि मृतक की मौत कैसे हुई। 

थाना कैंट के एस.एच.ओ. दलजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने किसी भी व्य​क्ति के ​खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाई। इसके चलते पुलिस ने परिजनों के बयान अनुसार कारवाई की है। उन्होंने बताया कि मौत के असल कारण के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। एस.एच.ओ. ने कहा कि उक्त स्पा सेंटर नियमों के तहत चल रहा था, जिसके कागजात संचालकों के पास है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News