Mid Day Meal : कुक कम हैल्परों को लेकर नए निर्देश जारी, करना होगा...

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 11:51 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब में मिड डे मील सोसाइटी की तरफ से कुक व हैल्परों को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं।

दरअसल पंजाब स्टेट मिड डे मील सोसाइटी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि यदि कोई कुक या हैल्पर चुनावों दौरान जीत हासिल कर गया है तो वह बतौर कुक कम हैल्पर के तौर पर सेवा नहीं निभा सकता। मिड डे मील सोसाइटी का कहना है कि बहुत सारे कुक कम हैल्पर द्वारा पंचायती चुनावों में भाग लिया गया और चुनाव जीतने के बाद बतौर पंचायत मैंबर काम कर रहे हैं। अतः जो कुक कम हैल्पर पंचायती चुनाव जीत गए हैं, वे मिड डे मील में कुक कम हैल्पर के रूप में सेवा नहीं निभा सकते। कुक कम हैल्पर पंचायत मैंबर और कुक की दोनों डयूटी एक ही समय पर नहीं कर सकता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News