मिड-डे मील वर्करों ने घेरा कैबिनेट मंत्री का आवास, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 10:47 AM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला (रोजी, बांसल): आम आदमी पार्टी के वायदे के विरोध में लाल झंडा मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जसमेल कौर के नेतृत्व में सुनाम शहर में रोष मार्च निकाला और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के निवास के सामने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में सीटू के प्रदेश सचिव देवराज वर्मा, जिला सचिव सरबजीत सिंह वड़ैच, मक्खन सिंह जखेपल भी मौजूद थे।

स्थानीय गौशाला रोड स्थित कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के आवास के सामने धरने पर बैठे मिड-डे मील कुक वर्करों को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश सचिव देवराज वर्मा, जिला सचिव सरबजीत सिंह वड़ैच, मक्खन सिंह जखेपाल व संगठन की जिलाध्यक्ष जसमेल कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले संगठन के नेताओं से किए वायदों को पूरा करने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद संगठन ने कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से मुलाकात की और उन्हें कुक कर्मियों से किए गए वायदों की याद दिलाई, लेकिन राज्य सरकार टस से मस नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर सरकार के मंत्रियों के खिलाफ संगठन संघर्ष करता रहेगा। वक्ताओं ने मांग की है कि पंजाब के मिड-डे मील वर्करों को लेबर एक्ट के दायरे में लाया जाए, न्यूनतम मजदूरी 26,000 रुपए तय की जाए, चुनाव में किए गए वायदे पूरे किए जाएं, श्रेणी चार की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाए, बकाया बढ़ाकर भुगतान किया जाए, स्कूलों में सभी प्रकार के बगार समाप्त किए जाएं, बुजुर्ग कुकों के परिवारों को प्राथमिकता दी जाए, पैंशन की व्यवस्था की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Her

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News