''कल Punjab छोड़ दो, वरना जान से मार देंगे'', गर्भवती महिला के पेट में मारी लातें और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:02 PM (IST)

खन्ना (विपन): 'कल खन्ना छोड़ दो, वरना जान से मार देंगे', ये धमकियां यहां रहने वाले एक प्रवासी परिवार को कुछ लोगों ने दीं। दरअसल, खन्ना के कब्जा फैक्ट्री रोड पर रहने वाले एक प्रवासी परिवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक दर्जन से ज़्यादा हमलावरों ने 2 महीने की गर्भवती महिला और उसके पति की बुरी तरह पिटाई की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती पीड़िता ज्योति और उसके पति रूपेश ने बताया कि वे विश्वकर्मा पूजा कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोहल्ले में रहने वाला जसबीर सिंह उनके घर के पास से तेज रफ्तार से कार लेकर आया, जिससे वे बाल-बाल बच गए। जब ​​उन्होंने जसबीर सिंह को कार धीरे चलाने के लिए कहा, तो वह गाली-गलौज करने लगा और 3-4 लोगों को बुलाकर रूपेश की बुरी तरह पिटाई कर दी।

इसके बाद जसबीर सिंह ने रात में 10-15 लोगों को बुलाकर रूपेश की पिटाई कर दी। इस दौरान अपने पति को बचाने आई गर्भवती ज्योति के पेट में भी उक्त लोगों ने लात-घूंसों से वार किया। ज्योति ने बताया कि ये लोग कह रहे थे कि तुम कल ही खन्ना छोड़ दो, वरना तुम्हें मारकर टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। फिलहाल, दोनों पति-पत्नी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। डी.एस.पी. अमृतपाल सिंह का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर दोनों पक्षों के बीच विवाद को पंजाबी और प्रवासी के बीच का झगड़ा बता रहे हैं। असल में यह 2 पक्षों के बीच का झगड़ा है। फिलहाल, पुलिस जसबीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News