Punjab: प्रवासी पक्षियों को लेकर पिछले 25 सालों का टूटा रिकॉर्ड, हैरान कर देंगे आंकड़े

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 05:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : प्रवासी पक्षियों को लेकर चौंकाने वाली आंकड़े सामने आई है। 2007 में घोषित देश के पहले कम्युनिटी रिजर्व केशोपुर छंब में प्रवासी पक्षियों के आने ने इस साल पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 850 एकड़ एरिया में फैले इस छम्भ में अब तक अलग-अलग देशों से 29 हजार 280 प्रवासी पक्षी आ चुके हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले इस छम्भ में इतनी बड़ी संख्या में पक्षी कभी नहीं पहुंचे। इन खूबसूरत पक्षियों के कलरव से इस छम्भ में प्रकृति का नजारा और भी मनमोहक हो गया है।

केशोपुर छंब के ढाब में साइबेरिया और दूसरे ठंडे देशों से प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो गया है। आज छम्भ के पानी पर अलग-अलग प्रजातियों के दर्जनों पक्षी घोंसला बनाते दिखे। दिसंबर के बीच तक, जैसे-जैसे सर्दियां आएंगी, यहां पक्षियों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ेगी और हर दिन दर्जनों पक्षी प्रेमी पक्षियों को देखने के लिए यहां आने लगेंगे। अब तक यहां पहुंचने वाले पक्षियों में ब्लू मैगपाई, सफेद और नीली बत्तख, वॉटरफाउल, नीला कौआ और कई तरह के प्रवासी पक्षी शामिल हैं।

दोरांगला ब्लॉक के मगरमुडियां गांव के निवासियों ने बताया कि ज़्यादातर पक्षी आज ही पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पहले ये पक्षी 1 दिसंबर के बाद आते थे, लेकिन इस साल पक्षियों का आना कुछ दिन पहले ही शुरू हो गया है। गांव वालों ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही पक्षियों की संख्या बढ़ जाती है और जैसे ही ठंड कम होती है, पक्षी वापस उड़ जाते हैं। ये पक्षी सर्दियों के मौसम में रूस, चीन और मध्य एशियाई देशों से हजारों मील का सफर तय करके केशोपुर छंब पहुंचते हैं। इन मेहमान पक्षियों को सही माहौल और जलवायु देना हमारा कर्तव्य है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News