अब नहीं सस्ता होगा दूध! 22 सितंबर का इंतजार कर रहे लोगों को झटका... जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरें घटाने के फैसले के बाद पैकेज्ड दूध की कीमतें कम होने की खबरें सामने आ रही थी। इस दौरान दावा किया जा रहा था कि 22 सितंबर से पैकेज्ड दूध की कीमत 3-4 रुपये प्रति लीटर कम हो सकती है। वहीं इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि दूध की कीमतों में बदलाव नहीं होगा। इसे लेकर अमूल ने बताया कि दूध के दाम कम होने की खबरें झूठी है। उनका कहना है कि पहले ही पाउच वाले दूध पर जीरो जीएसटी है इसलिए दूध की कीमतें कम नहीं होंगी।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सिर्फ अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध पर जीएसटी 5% से घटाकर 0% कर दिया गया है। इस कारण UHT दूध यानि टेट्रा पैक वाला दूध सस्ता होगा और पाउच वाले दूध की कीमतें पहले जितनी ही रहेंगी। गौरतलब है कि UHT दूध बिना फ्रीज के भी महीनों तक खराब नहीं होता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here