सस्ता सोना दिलवाने का झांसा देकर मारी लाखों की ठगी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 05:16 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): सस्ता दामों पर सोना दिलवाने के झांसे में लेकर 3.20 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में जसविन्दर कुमार पुत्र गुरनाम चंद निवासी उसमानपुर ने बताया कि गांव में ही उसकी सैनेटरी की दुकान है तथा उसके साथ ही लखविन्दर सिंह की करियाना की दुकान है। उसने बताया कि लखविन्दर सिंह की दुकान पर धमिन्द्र यादव पिछले करीब 10 वर्षों से काम करता है, जिसने अपने अच्छे व्यवहार के चलते न केवल उनका बल्कि आसपास के दुकानदारों का यकीन भी हासिल किया हुआ है। उसने बताया कि मार्च 2022 में उक्त धमिन्दर ने उन्हें बताया कि लुधियाना में उसका कोई रिश्तेदार सस्ते भाव में सोना बेच रहा है तथा 45 हजार प्रति तौले के हिसाब से सोना मिल सकता है।
जसविन्दर सिंह ने बताया कि वह तथा लखविन्दर सिंह उक्त धमिन्दर के झांसे में आ गए तथा उसे साढ़े 6 तौले सोने की खरीद के लिए विभिन्न तिथियों पर 3.20 लाख रुपए दे दिए, परन्तु उक्त धमिन्दर ने न तो उन्हें सोना लाकर दिया तथा न ही उनके पैसे वापस कर रहा है। उक्त शिकायत की जांच के उपरान्त जांच अधिकारी द्वारा दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना राहों की पुलिस ने धमिन्दर यादव पुत्र बिमल यादव निवासी गांव सहाबपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।