Pics: 550वां प्रकाश पर्व मनाने सुल्तानपुर लोधी पहुंचे लाखों श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 09:02 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधीः सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 जयंती से एक दिन पहले सोमवार को पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बेर साहिब में प्रकाश पर्व मनाने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े। पूरे पंजाब में गुरबानी का स्वर गूंज रहा है। पंजाब समेत देश भर में प्रकाश पर्व पर उत्सव का माहौल है। पूरा राज्य धार्मिक उत्साह में डूबा हुआ है।

PunjabKesari

‘पंज प्यारे' के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर ‘नगर कीर्तन' (धार्मिक जुलूस) निकाले गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिए और भजन गाए। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री इस पवित्र नगरी में पहुंचे, जहां गुरु नानक देव ने 14 साल बिताए थे और आत्मज्ञान प्राप्त किया था। ऐसा माना जाता है कि गुरु नानक देव ‘काली बेईं' में स्नान करते थे और फिर एक ‘बेर' वृक्ष के नीचे ध्यान लगाते थे। 

PunjabKesari

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सोमवार को यहां के ऐतिहासिक सिख तीर्थस्थल पहुंचकर दर्शन किए। गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में दरबार साहिब, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और हरियाणा के पंचकूला में नाडा साहिब में भी इसी तरह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। विभिन्न धर्मों के लोग गुरुद्वारा में अरदास के लिए आते हैं।

PunjabKesari

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर मंगलवार को यहां दर्शन के लिए आएंगे। कपूरथला जिला प्रशासन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में, देश भर से लाखों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा बेर साहिब के दर्शन किए। कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने आने वाले भक्तों के लिए ‘लंगर' की व्यवस्था की है। गुरदासपुर से यहां पहुंचे 70 साल के जरनैल सिंह ने कहा, ‘‘मैंने गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती समारोह के अवसर पर गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्था टेका। यह एक बार आने वाला अवसर है, जिसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था।'' 

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि गुरु नानक देव के दर्शन, उनके जीवन काल की घटनाओं और शिक्षाओं पर आधारित एक ‘लाइट एंड साउंड शो' का आयोजन किया गया है, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ पहुंच रही है।। उन्होंने बताया कि 550 वीं जयंती समारोह से पहले सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने लोगों से भ्रष्टाचार, अत्याचार और गरीबी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का प्रण लेकर गुरु नानक देव की जयंती मनाने की अपील की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News