पंजाब के Mini Goa में अचानक मची अफरा-तफरी, इधर-उधर भागे लोग..
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 04:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पठानकोट जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मिनी गोवा के पास स्थित रणजीत सागर डैम की झील में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक किश्ती (बोट) में अचानक आग लग गई। घटना के समय बड़ी संख्या में पर्यटक झील के किनारे मौज-मस्ती कर रहे थे, जो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, किश्ती में गैस भर जाने के कारण अचानक आग भड़क उठी। सौभाग्य से किश्ती में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोग और पर्यटक काफ़ी गुस्से में नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर किश्ती में कोई होता, तो डर के मारे लोग पानी में कूद सकते थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
पर्यटकों ने ठेकेदार की लापरवाही को घटना का कारण बताया और मांग की कि बोटिंग सेवा की नियमित जांच और रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि इस तरह के खतरनाक हादसों से बचा जा सके। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है