कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने जालंधर-होशियारपुर सड़क के चल रहे कार्य का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 09:15 PM (IST)

जालंधर: पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज जालंधर-आदमपुर-होशियारपुर सड़क के चल रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को यह सुविधा जल्द से जल्द मिल सके। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों के साथ सड़क का दौरा करते हुए कहा कि लोगों को राहत देने के उद्देश्य से 13.74 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का काम पिछले महीने शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से जालंधर शहर से होशियारपुर जाने वाले लोगों के साथ-साथ माता चिंतापूर्णी के पवित्र तीर्थस्थल व अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बढ़िया सड़कें मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

PunjabKesari

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता और मानक को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने में कोई कमी न छोड़ी जाए ताकि इस सड़क पर लोगों की आवाजाई जल्द से जल्द आसान हो सके। उन्होंने कहा कि अगले महीने माता चिंतापूर्णी और ज्वाला जी में लगने वाले मेलों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां से गुज़रते हैं, जिसे देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि इस सड़क का काम जल्द से जल्द हो सके ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री ने सड़क का काम सुचारू और तेजी से करने के लिए उप-मंडल इंजीनियर की कमी को पूरा करने के मौक़े पर निर्देश दिए। इस मौके पर सुपरवाइज़िंग इंजीनियर नेशनल हाईवे सर्कल अमृतसर इंदरजीत सिंह भी मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News