अब फिर खोदी जाएंगी शहर की सड़कें, जालंधर वालों की बढ़ेंगी सिरदर्दी

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:10 PM (IST)

जालंधर (खुराना): वाटर सप्लाई के बाद अब जालंधर शहर में गैस की अंडरग्राऊंड पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को तोड़ने और खोदने का काम शुरू हो गया है। एक-एक करके शहर की सारी छोटी बड़ी सड़कों की बारी आएगी। कपूरथला रोड, होशियारपुर रोड और 66 फीट रोड से पाइप डालने का काम शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि यह नया प्रोजैक्ट आने वाले कई सालों तक शहर के लिए सिरदर्दी बन सकता है ।

सतलुज दरिया के पानी को ट्रीट करके जालंधर के घरों में सप्लाई करने वाले सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के चलते शहर की ज्यादातर सड़कों को खोदा जा चुका है और पिछले करीब 3–4 साल से जालंधर शहर के लोग क्विंटलों नहीं बल्कि टनों के हिसाब से धूल-मिट्टी खा चुके हैं। सड़क निर्माण जैसे कामों पर अरबों रुपए खर्च करने के बावजूद आज जालंधर शहर को टूटी सड़कों वाले शहर के रूप में जाना जाता है और इस समय भी जालंधर की ज्यादातर सड़कें बहुत बुरे हालात में हैं।

सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के कारण खोदी गई सड़कों को तो अब अगले साल गर्मियों में बनाया जाएगा, परंतु अब जालंधर शहर में गैस पाइपलाइन अंडरग्राऊंड तरीके से डालने के लिए सड़कों को खोदने और तोड़ने का काम शुरू हो गया है, जो अगले कई महीनों तक नहीं बल्कि सालों तक जारी रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि जिस प्रकार यह नया प्रोजेक्ट जालंधर में शुरू हुआ है, उसके चलते जालंधर शहर के लोग अगले लंबे समय तक टूटी सड़कों का न केवल प्रकोप झेलेंगे बल्कि धूल-मिट्टी फांकने का क्रम भी जारी रहेगा।

कपूरथला रोड, होशियारपुर रोड और 66 फीट रोड से शुरू हो चुका है काम

जालंधर शहर में अदानी गैस कंपनी की पाइपलाइन डालने का काम तीन ओर से शुरू हो चुका है और तीनों साइड से पाइपलाइन जालंधर शहर में दाखिल हो रही है। कपूरथला रोड से खुदाई शुरू होकर बस्ती बाबा खेल एरिया तक आ चुकी है। इसी प्रकार 66 फीट रोड पर भी सड़कों को खोदा जा चुका है और होशियारपुर रोड साइड से भी पाइपलाइन जालंधर की ओर आनी शुरू हो गई है। जालंधर निगम के अधिकारी कई माह पहले गैस कंपनी को अंडरग्राउंड पाइप डालने हेतु अनुमति दे चुके हैं। गैस पाइपलाइन प्रोजैक्ट के अनुसार 8–10 इंच की लोहे की पाइप को ड्रिलिंग मशीन के जरिए अंडरग्राऊंड डाला जा रहा है और उन्हें आपस में वेल्ड करके पूरी पाइपलाइन बिछाई जा रही है।

गैस पाइपलाइन प्रोजैक्ट के चलते शहर के लिए मुसीबतें आनी शुरू

अंडरग्राऊंड गैस पाइपलाइन डालने के लिए जिस प्रकार मशीनों से सड़कों किनारे ड्रिलिंग की जा रही है और बड़े-बड़े गड्ढे बनाकर उनमें पाइपलाइन डाली जा रही है, उससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मुसीबतें आनी शुरू हो गई हैं। कपूरथला साइड से शहर में एंटर होते ही कंपनी की ड्रिल मशीन ने कोहिनूर इंडिया के निकट मेन सीवर लाइन को ही तोड़ दिया, जिस कारण सारा गंदा पानी पूरी गली में नहर का रूप धारण कर गया। इस कारण कई फैक्टियों में पानी घुसने से नुकसान तक हुआ। 66 फीट रोड पर भी सड़कों किनारे ड्रिलिंग होने से सड़कें बैठने का सिलसिला शुरू हो गया है।

होशियारपुर रोड पर भी लंबा पिंड चौक के निकट नई बनी सड़कों को खोदने पर काफी बवाल हुआ। इस प्रकार माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी ड्रिलिंग तकनीक से कई सीवर, वाटर और टेलीकॉम कनेक्शन टूटेंगे, जिस कारण आने वाले समय में भी जालंधर के लोग समस्याओं से जूझते रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News