नहीं थम रहा पंजाब में मीटिंग दौरान हुआ विवाद, मंत्री ने मंत्री को दी पर्चे की धमकी

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 12:41 PM (IST)

चंडीगढ़: सरकार के मंत्रियों में एक्साइज पॉलिसी संबंधित हुई कैबिनेट मीटिंग दौरान हुआ विवाद कम होता नज़र नही आ रहा। सरकार के कई मंत्री इस मसले को सुलझाने की कोशिश तो कर रहे हैं परन्तु उन की कोशिश अब मामले को और टेढ़ा कर रही है। सूत्रों मुताबिक सरकार के एक मंत्री नाराज मंत्री को मनाने उसके घर तक भी पहुंच गए थे परन्तु उक्त मंत्री ने उन्हें और नाराज कर दिया।
खबर है कि उक्त मंत्री से जब रूठे मंत्री के साथ तीखे तेवर में बात करते यह शर्त रखी गई कि या तो चुप कर जाओ और या फिर मी -टू के पर्चे के लिए तैयार हो जाओ। इस बात पर गुस्से में आए मंत्री ने साफ़ कह दिया कि आप पहले पर्चा ही करवा लो, राज़ीनामा बाद में देख लेंगे। अब देखना होगा कि उक्त मंत्री यह कलह सुलझाने में कामयाब होते है या नहीं?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News