Properties की खरीदने-बेचने संबंधी NOC को लेकर बोले मंत्री जिंपा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 01:59 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के राजस्व, जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि प्रापर्टियों को खरीदने-बेचने संबंधी एन.ओ.सी. बारे सरकार जल्द ही समस्याओं का समाधान करेगी। कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने बीते दिन रोपड़ सहित अन्य जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। ब्रह्मशंकर जिंपा को पहली बार रोपड़ पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें विधायक दिनेश चड्ढा और विधायक डॉ. चरणजीत सिंह भी शामिल हुए।

इसके अलावा जिम्पा के पास प्रॉपर्टीज की एन.ओ.सी. को लेकर चल रही समस्याओं पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस संबंधी चर्चा हो चुकी है और सरकार जल्द ही जनता के हित में फैसला लेगी। प्रदेश में पटवारियों की चल रही कमी के संबंध में उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि को घटाकर एक वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार 2024 तक राज्य में सतही जल परियोजना को पूरा करेगी। इसके साथ ही जिले के कई गांवों में ठोस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट भी लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर जिले में पीने वाले पानी की 100 प्रतिशत सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News