लुधियाना में नाबालिगा का अपहरण,  2 दिन तक बंधक बनाकर की दरिंदगी!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 12:31 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): हैबोवाल क्षेत्र से 2 लोगों ने एक नाबालिगा को किडनैप कर लिया और उसे 2 दिन अपने पास रखा। नाबालिगा किसी तरह से छूटकर वापस घर पहुंची। उसकी बिगड़ी हुई तबीयत को देखते हुए परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

थाना हैबोवाल की पुलिस ने नाबालिगा के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। नाबालिगा के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घर पर बिना बताए ही कहीं चली गई। उसे शक है कि किसी ने उसकी बेटी को शादी करवाने की नीयत से किडनैप किया है। नाबालिगा ने घर वापस आकर अपने पिता को बताया कि उसे 2 लोग जबरदस्ती ले गए थे जिन्होंने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और नशे का टीका भी दिया, फिर उसके बाद उसके साथ जबरदस्ती की। एक युवक बाद में वापस चला गया और दूसरा युवक उसे रोज गार्डन में छोड़कर कर फरार हो गया। उसने किसी तरह से अपने परिवार को सूचित किया।

मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पैक्टर केवल कृष्ण ने बताया कि नाबालिगा और उसके परिवार के बयान दर्ज कर नाबालिगा का मैडीकल भी करवाया गया है। मंगलवार को उसको कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज करवाए जाएंगे। मामले की जांच गहनता से की जा रही है। आरोपियों को जल्द की काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News