Punjab : लुधियाना में युवक ने पहले लड़की को दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर...
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 06:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_09_432936263uprape.jpg)
लुधियाना : लुधियाना में नाबालिगा से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना साहनेवाल के अधीन आते इलाके में एक युवती को उसके दोस्त द्वारा दुष्कर्म का शिकार बनाया गया है। आरोपी ने पहले युवती को दोस्ती के जाल में फंसाया और उसके बाद होटल में बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी की पहचान अंशु के रूप में हुई है, जोकि अब फरार बताया जा रहा है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी का कहना है कि आरोपी अंशु ने उसे पहले दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर बाद में होटल में बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, जिससे कि वह गर्भवती हो गई। आरोपी ने उसे कई बार होटल में बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और अब जब वह 5 माह से गर्भवती हो गई तो आरोपी फरार हो गया है। आरोपी ने इससे पहले भी उसे गर्भपात कराने की गोलियां खिलाई थी। फिलहाल इस मामले में थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी अंशु के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा।