पंजाब में बड़ी वारदात! यात्रियों से भरी बस पर बदमाशों ने किया हमला
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 10:41 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब के दसूहा इलाके में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां करीब 2 दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों से भरी एक बस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले बस को रोका, फिर उसकी तोड़फोड़ की और बस ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की। जब कुछ यात्री ड्राइवर को बचाने आए तो उन्हें भी नहीं छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना दसूहा-हाजीपुर रोड पर देर शाम हुई। बदला मोड़ के पास मोटरसाइकिलों पर आए बदमाशों ने बस को बीच सड़क में घेर लिया। उसके बाद सभी ने मिलकर बस के शीशे तोड़े और लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बस में मौजूद एक पुलिस अधिकारी के साथ भी बदसलूकी की गई और उसकी वर्दी तक फाड़ दी गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here