शरारती तत्वों ने मंदिर में की बेअदबी, लोगों में गर्माया माहौल

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 06:26 PM (IST)

गुरदासपुर - गुरदासपुर के गांव भागोकावां में लोगों द्वारा बनाए जा रहे श्री गुरु रविदास मंदिर में कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर बेअदबी की घटना को अंजाम दिया है। जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो लोगों ने शरारती तत्वों के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

बातचीत करते हुए राज रानी और मोहनलाल ने बताया कि गांव में ही ग्रामीणों द्वारा श्री गुरु रविदास जी का मंदिर बनाया जा रहा है। जहां एक छोटे से कमरे में महाराज की तस्वीर, कुछ धार्मिक पोस्टर और सामान रखा हुआ है। बीती रात भी कुछ युवक मंदिर में काम करके गये थे, लेकिन जब सुबह वह लोग दीपक जलाने आये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखी महाराज की तस्वीर को अपवित्र कर दिया गया है। जिससे लोगों में भारी विरोध हुआ।

उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस के प्रभारी अमनदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर लोगों के बयानों को पूरे किए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News